DHANWATI DEVI S.B. INTER COLLEGE

धनवती देवी सरस्वती बालिका इंटर कालेज

Managing Director's Message

Managing Director's Message

धनवती देवी सरस्वती बालिका इण्टर कॉलेज परिसर को देखने का सौभाग्य मिला छात्रों के द्वारा प्रस्तुत उत्तम कार्यक्रमों से उनके सर्वांगीण विकास की परस्पर आत्मीय व्यवहार अनुशासन व स‌द्भावना तथा यहाँ के आचार्य वर्ग के उसके लिए परिश्रम की झलक मिली प्रकृति कर प्राप्त सुगमय परिसर के वायुमण्डल का प्रभाव तथा समाज संचालक मण्डलीगण व आचार्य गणों की समत्पूर्वक अध्ययन निष्ठा परिश्रम की परम्परा इनका परिणाम बड़ा ही सुखद है

इसी परम्परा का उत्तर निर्भय करते हुए विद्यालय से सम्बन्धित सभी बन्धु राष्ट्रीय चारित्र्य युक्त स्वाभिमानी व्यक्तियों के निर्माण कार्य में अधिकाधिक योगदान देते रहने में सफल होकर विद्यालय की कीर्ति बढ़ाते रहें यह शुभकामनाओं के साथ स धन्यवाद ।

Smt. Anju Chauhan (Former Principal)

(Managing Director)
Admission Enquiry